बंसी की मधुर धुन पर, गोपियाँ नाचे रास रचाती,
कान्हा के साथ होकर, खुशियों की बौछार मनाती।
माखन चोर कान्हा, मीरा के दिल को छू लेता,
गोपियों के साथ बड़े प्यार से खेला जाता।
जन्माष्टमी का यह पावन पर्व, आया हर बार बड़ा धूमधाम,
कृष्णा की कथा और भजनों में, खो जाता हर दिल का प्यार और आनंद।
कृष्णा के प्रेम में खो जाओ, जन्माष्टमी के इस त्योहार में,
हर कदम पर उसकी महिमा का गुणगान करो और बस मनो हर्षमयी रंगीन बातों में।
कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ! 🙏
No comments:
Post a Comment